शारदा न्यूज़, मेरठ। अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। यहां सोमवार को मवाना रोड पर नंगली ईशा गांव में बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट की। बताया गया कि दंपती को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
मेरठ में एनएच-119 मवाना रोड पर इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली ईशा गांव में देर शाम बुजुर्ग दंपती को हथियारबंद 4 बदमाशों ने घर के अंदर एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। अलमारी से 40 हजार की नगदी, ज्वेलरी ले गए। पुलिस की लापरवाही से पीड़ितों में नाराजगी है।इंचौली थाना क्षेत्र के नगली ईशा गांव में मवाना चीनी मिल से सीनियर अकाउंटेंट के पद से सेवानिवृत वेदप्रकाश चौहान अपनी पत्नी कौशल्या के साथ गांव के बाहर बने घर में रहते हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिसमें दो इंजीनियर हैं। तीनों ही परिवारों के साथ बाहर रहते हैं। वेदप्रकाश के मुतबिक सोमवार शाम दोनों खाना खाकर कमरे में सो गए। तभी बाहर की दीवार से बदमाश घर में घुसे। घर के अंदर सीडी के सहारे छत पर गए और जीने के रास्ते घर में दखिल हो गए।
कमरे में तमंचे के बल पर बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया। चारों बदमाशो ने घर को तसल्ली से खंगाला। अलमारी में रखी 40 हजार की नकदी, ज्वेलरी सहित ड्रायफ्रूट व अन्य समय इखट्टा कर लिए। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उन्ही के सामने पैसों का बंटवारा किया। उसके बाद मुख्य गेट खोलकर फरार हो गए।
बुजुर्ग वेदप्रकाश(80) साइकिल लेकर गांव गए और लोगों को घटना के बारे में बताया। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।