शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बुधवार को कनोहर लाल महिला पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान 480 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमल दत्त शर्मा और प्राचार्य डॉ. अलका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता कमलादत्त शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि युवाओं के लिए काफी लाभदायक है। वहीं प्राचार्य प्रो. अलका ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 480 छात्राओं को स्मार्टफोन मिले हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति सिंह ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. विनीता पुंडीर, दीपक राठी रहे।