– धारूवाला गांव में घुसा पानी, सिंचाई विभाग मरम्मत में जुटा।
बिजनौर। मालन नदी का बाखरपुर गढ़ी तटबंध एक बार फिर टूट गया है। इससे नदी का पानी धारूवाला गांव होते हुए मुजफ्फरपुर केशो और सेवारामपुर तक पहुंच गया है। खेतों और सड़कों पर पानी भरने से फसलें डूबने लगी हैं, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। पानी आने से निचले इलाकों में खतरा बढ़ जाएगा। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत के काम में जुट गई है।
पानी के बहाव को रोकने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 अगस्त को भी यह तटबंध पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था। उस समय एक दर्जन से अधिक गांवों और हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि में खड़ी फसलों में कई फीट तक पानी भर गया था। रावली-बिजनौर मार्ग पर भी दो फीट तक पानी आने से कई दिनों तक लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।तटबंध के दोबारा टूटने से ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सिंचाई खंड अफजलगढ़ के अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा ने बताया कि तटबंध को बचाने के लिए बालू और नायलॉन के बैग में मिट्टी भरकर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने हाथों से बोरियां हटाने के कारण पानी का रिसाव शुरू हो गया। शर्मा ने आश्वासन दिया कि टीम मौके पर सक्रिय है और जल्द ही पानी के बहाव को नियंत्रित कर लिया जाएगा। विभाग तटबंध की मरम्मत के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।