मेरठ। चार साल में एक बार आने वाली 29 फरवरी का विशेष महत्व होता है। इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों को सारी जिंदगी जन्मदिन मनाने का मौका तीन साल बाद मिलता है। वहीं इस बार एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 29 फरवरी को दस बच्चों ने जन्म लिया है।
मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग में गुरुवार को दस बच्चों का जन्म हुआ। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अनुसार सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं इन बच्चों के माता-पिता ने बच्चों के पहले जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। क्योंकि यह बात वह भी जानते हैं कि अब उनके बच्चे का जन्मदिन तीन साल बाद 2028 में आएगा।