शारदा रिपोर्टर मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के प्रांगण में गुरुवार शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गोयल, प्रबंधक राजेंद्र सिंघल, उप प्रबंधक बीबी बंसल ,द्वारा एनसीसी के सर्वोत्तम केडिट को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों को नेशनल हॉकी खिलाड़ी, कार्तिक यादव को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम से पहले माता सरस्वती व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर ,पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर ,इनके जीवन पर प्रकाश डाला। जिसमें विद्यालय के रविंद्र पाल विहान, गौरव सिंगल , पूजा गुप्ता , अर्चना ठाकुर , हरेंद्र चौधरी, कमल सिंह को श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया।
मंच संचालन हरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, राजेंद्र पिथोरिया, सुमन प्रकाश, वीर सिंह, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।



