तमिलनाडु: कृष्णागिरी ज़िले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत की सूचना
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
तमिलनाडु: कृष्णागिरी ज़िले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया है हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोग घायल हो गए है।
तमिलनाडु एसपी कृष्णागिरी सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि “कृष्णागिरी ज़िले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना में अब तक कुल 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है।”
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।… pic.twitter.com/YXLyUlweCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
PMO India ट्विटर हैंडल से प्राप्त ट्वीट में लिखा है कि “तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”