Saturday, April 19, 2025
HomeEducation Newsसीसीएसयू में 120 छात्रों को दिए गए टैबलेट व स्मार्टफोन

सीसीएसयू में 120 छात्रों को दिए गए टैबलेट व स्मार्टफोन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, योग विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गणित विभाग और अनुवांशिकी एवं पादप प्रज्जन्न विभाग के 120 विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकारण योजना (डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत) स्नातक स्तर एवं परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति, ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सदस्य, राज्य सभा शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन प्रथम वर्ष में मिलने चाहिए, जिससे वह अपने पूरे अध्ययन काल में इनका प्रयोग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में वह सरकार में अपना प्रस्ताव प्रेषित करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति ने कहा कि सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को अपने अध्ययन एवं शोध में सहायता मिलती है। वह डिजिटल रूप में उपलब्ध पुस्तकों एवं शोध पत्रिकाओं का अध्ययन भी सरलता से कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने अध्ययन और शोध में करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में हमें एकाग्रचित और प्रसन्नचित होकर अध्ययन एवं शोध करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन प्रो॰ राकेश कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष शिक्षा एवं अध्यक्ष शिक्षा विभाग ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रो जयमाला, प्रो जितेन्द्र सिंह, प्रो राहुल कुमार, प्रो रमाकांत,  विजय मलिक, प्रो अशोक कुमार, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप, डॉ जितेन्द्र सिंह गोयल, डॉ वैभव शर्मा, डॉ कमल शर्मा, डॉ नवज्योति सिद्धू, सत्यम कुमार सिंह, अमरपाल, डा माधव सारस्वत, डा धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments