सरधना। नगर के लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रात:कालीन सभा में स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य डॉ.उत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके पश्चात स्कूल टीचर्स व छात्र-छात्राओं ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों को योग भी कराया गया।
स्कूल के अध्यापक ओडी शर्मा ने स्वामी जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रसंग कहे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल मैनेजर सुशील कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाई जाती है क्योंकि आज के युवा ही आगे चलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे तथा देश को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती पूनम त्यागी व श्रीमती आस्था चौधरी आदि मौजूद रहीं।