शारदा न्यूज़, मेरठ। मेडिकल में मरीजों के तीमारदारों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विनीत चपराना का आडियो वायरल हुआ है जिसमें छात्र नेता मेडिकल के प्रिंसिपल से फोन पर कह रहा है कि आरोपी जूनियर डाक्टरों को निलंबित करना ही काफी नहीं है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि मेडिकल में बच्चे के इलाज के लिए पहुंचे तीमारदारों के साथ इमरजेंसी में मौजूद जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने बदसलूकी करने के बाद मारपीट कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को छात्र नेता विनीत चपराना का एक आडियो सामने आया जिसमे वह मेडिकल के प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता से मामले को लेकर बात कर रहा है। छात्र नेता ने आडियो में डा. आरसी गुप्ता से कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब डाक्टर्स इस तरह तीमारदारों के साथ मारपीट कर रहे है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। कुछ समय पहले भी आर्मी के अधिकारियों से इमरजेंसी के डाक्टर्स ने बदसलूकी कर दी थी। जबकि इलाज नहीं मिलने पर परेशान तीमारदारों के साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है।
– आरोपी डाक्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
विनीत चपराना की वायरल आडियो में उसने मेडिकल के प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता से कहा कि मरीजों के तीमारदारों के साथ मारपीट करने के मामलों में मेडिकल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाता है। यही वजह है जो इस तरह की घटनाएं सामने आती है। यदि कॉलेज प्रशासन ऐसे डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे तो इन घटनाओं पर किसी हद तक अंकुश लग सकता है। आडियो में डा. आरसी गुप्ता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते सुनाई दे रहें है।
——————
मेडिकल में तीमारदारों से मारपीट प्रकरण, तीन जूनियर डाक्टर्स अग्रिम आदेश तक निलंबित | Video || sharda news
यह खबर भी पढ़िए-
मेडिकल में तीमारदारों से मारपीट प्रकरण में गार्डो की चूक: डा. आरसी गुप्ता
[…] […]