- रुकावट करने पर जताया खेद, चुनाव आयोग से कहा- हमें बताओ, आदेश देंगे।
- बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान बूथ लेवल आॅफिसर्स पर हो रहे हमलों और धमकियों को बेहद गंभीर मानते हुए चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर दिया है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने साफ कहा कि बीएलओ ग्राउंड लेवल पर भारी दबाव और तनाव में काम कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।



