Home Meerut दस हजार की रिश्वत लेने वाली आपूर्ति निरीक्षक तारावती गई जेल

दस हजार की रिश्वत लेने वाली आपूर्ति निरीक्षक तारावती गई जेल

0
  • मेरठ के जिला आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर तारावती को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
  • हीरालाल बिल्डिंग से गिरफ्तार की गयी इंस्पेक्टर तारावती।
  • ₹10000 की रिश्वत ली थी आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर तारावती ने।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजीलेंस की टीम ने पूर्ति निरीक्षक तारावती क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय केसरगंज हीरालाल बिल्डिंग को रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब आपूर्ति निरीक्षक तारावती को जेल भेज दिया गया है।

शिकायतकर्ता की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मौहल्ला लख्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में वर्ष 2003 से आवंटित व संचालित है। दुकान के संचालन में शिकायतकर्ता के पिता मौहम्मद शाहिद खान सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं। उनका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर एवं ईपीओएस मशीन में बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट से संचालित है व खाद्यान्न की प्राप्ति भी शिकायतकर्ता के पिता के मोबाइल नंबर से ही होती है। पूर्ति कार्यालय में दुकान के स्टॉक सत्यापन का कार्य शिकायतकर्ता के पिता द्वारा ही किया जाता है।

 

 

शिकायतकर्ता के पिता माह अप्रैल-मई, 2024 के स्टॉक रजिस्टर में खाद्यान्न का सत्यापन कराने कई बार क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में गये, किन्तु तारावती पूर्ति निरीक्षक द्वारा स्टॉक रजिस्टर में खाद्यान्न का सत्यापन नहीं किया गया। पांच जुलाई को शिकायतकर्ता के पिता पूर्ति निरीक्षक तारावती के पास क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय केसरगंज हीरालाल बिल्डिंग मेरठ गये तो तारावती ने माह अप्रैल-मई, 2024 के स्टॉक रजिस्टर में खाद्यान्न सत्यापन हेतु उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि बिना दस हजार लिये सत्यापन नहीं करूंगी तथा धारा-3/7 के अंतर्गत मुकदमा लिखवाकर तुम्हारी दुकान का लाइसेंस निरस्त करा दूंगी। शिकायतकर्ता ने इस बाबत विजीलेंस में शिकायत की।

शिकायत प्राप्त होने पर सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर की टीम के द्वारा पूर्ति निरीक्षक तारावती को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आपूर्ति निरीक्षक को पकड़ने के बाद लालकुर्ती थाने लाया गया। जहां अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here