– दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने चलाया अभियान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित संकल्प एक प्रमुख, सतत एवं राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे संस्थान के बोध (नशा उन्मूलन कार्यक्रम) तथा यूथ एम्पावरमेंट विंग के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को, विशेष रूप से युवाओं को, नशा जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना है।

इसी क्रम में आज शास्त्री नगर स्तिथ बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत नाट्य मंचन के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण प्रसंगों से अवगत कराया गया। नाटक ने बच्चों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रभावी रूप से जागृत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, उप-प्रधानाचार्या सीमा गोयल सहित समस्त शिक्षण स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या गीता अग्रवाल, साध्वी आर्या भारती (संयोजिका, मेरठ) एवं साध्वी प्रपूरणा भारती (प्रचारक, मेरठ शाखा) विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि दोनों साध्वी आशुतोष महाराज की शिष्याएं हैं। कार्यक्रम में गीता सिंह की भी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रशासन ने इस सफल एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की।


