- कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थान द्वारा छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यशाला का विषय प्रतियोगी परीक्षाओं को कैसे पास किया जाए रखा गया था। मुख्य वक्ता के रूप में वरुण पाठक उपस्थित रहे, जो एक सीनियर गाइड और स्टूडेंट मोटिवेशनल एक्सपर्ट हैं। पाठक एअर संस्था में सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर फैकल्टी हैं और उनके पास 14 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों, अध्ययन सामग्री, समय प्रबंधन तकनीक, और चयनित पुस्तकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वरुण पाठक जी ने छात्रों को यह संदेश भी दिया कि किसी भी कठिनाई या संदेह के मामले में वे अपने शिक्षक या गाइड से तुरंत मार्गदर्शन प्राप्त करें, जिससे उनकी सफलता सुनिश्चित हो सके। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रममें डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. पंकज, पीयूष बत्रा, रंजू अरोड़ा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
छात्रों और शिक्षकों की ओर से वरुण पाठक का धन्यवाद किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्थान ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित कर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदर्शन देने का संकल्प व्यक्त किया है।