Friday, October 17, 2025
HomeEducation Newsतरंग: द टाइमलेस लीजेंड्स में छात्रों ने दिखाये जलवे

तरंग: द टाइमलेस लीजेंड्स में छात्रों ने दिखाये जलवे

  • एमपीएस वेदव्यासपुरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ।

मेरठ पब्लिक स्कूल वेद व्यासपुरी के प्रांगण में वार्षिकोत्सव “तरंग 2024: द टाइमलेस लीजेंड्स में विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संस्कृति के इतिहास, संगीत, विज्ञान, कला एवं खेल जगत में अविस्मरणीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को जीवंत कर एक अदभुत, अनुपम एवं आलौकिक प्रदर्शन का परिचय दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार नगर आयुक्त, सम्मानीय अतिथि आरएएफ सेकंड इन कमांड विनय कुमार शर्मा विशेष अतिथि डाक्टर सुमित उपाध्याय, सेक्रेट्री आईएमए एवं आरपी सिंह, सीईओ सुभारती मीडिया लिमिटेड के साथ विद्यालय की सह-संस्थापिका कुसुम शास्त्री, प्रबंध निदेशक विक्रमजीत शास्त्री एवं प्रबंध निदेशिका केतकी शास्त्री रहे।

प्रधानाचार्य राजीव गोयल ने अतिथियों का स्वागत नवांकुरित पौधे भेंट कर किया। कार्यक्रम द टाइमलेस लीजेंड्स का आगाज स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात ब्रह्मांड, पृथ्वी की उत्पत्ति और वेदों का नाट्य रूपांतरण किया गया। छात्रों ने सम्राट अशोक, आर्यभट्ट, रविंद्रनाथ टैगोर, मुंशी प्रेमचंद, लता मंगेशकर, अब्दुल कलाम और रतन टाटा जैसे भारतीय महान विभूतियों के जीवन के अद्वितीय क्षणों को नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से मंच पर जीवंत किया। नृत्य, संगीत, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस अद्भुत समागम ने उपस्थित सभी को प्रफुल्लित कर दिया।

द टाइमलेस लीजेंड्स का उद्देश्य बच्चों को भारत की महान विभूतियों के प्रेरणादायक जीवन से जोड़ना और उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना, साथ ही कला और रचनात्मकता के महत्व से अवगत कराना था।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की कलात्मकता को निखारते हैं, बल्कि वे हमें विशिष्ट व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा लेने की याद दिलाते हैं। इन प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्वों ने हमें संघर्ष, समर्पण अनुशासन और देशप्रेम जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाई। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके मूल्य और संस्कारों से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments