मेरठ। आज मनोविज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में पौधों का रोपण कर विश्व बेटी दिवस मनाया गया। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि बेटियां किसी भी परिवार का गहना होती हैं जिनसे किसी भी परिवार की रौनक ही नहीं बढ़ती बल्कि उनके घर में होने से परिवार में खुशियां, प्रेम, सदभाव, और सम्मान के साथ साथ परिवार के वातावरण में खूबसूरती और सकारात्मकता बढ़ती है।
बेटियां सिर्फ स्त्री स्वरूप नहीं होती बल्कि वह समाज को एक बेहतर दिशा देने का काम करती हैं इसलिए हमारा हर वक्त प्रयास रहना चाहिए कि हम हमारे परिवार और समाज में बेटियों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहें।
क्योंकि जब किसी परिवार की कोई बेटी सशक्त होती है तो उस परिवार की आने वाली कई पीढ़ियां जागरूक, सशक्त मानसिक रूप से विकसित एवं आत्म सक्षम हो जाती हैं।