मेरठ- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि सभी डॉक्टर्स को मना लिया गया है। वह काम पर लौट आए हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस और पूर्व सैनिकों को तैनात किया गया है। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी होने तक काला फीता बांधकर काम करने का ऐलान किया है।
मेडिकल की इमरजेंसी में सोमवार रात कविता नाम की महिला मरीज की मौत के बाद तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट हो गई थी। इसमें मनीष नाम के जूनियर डॉक्टर के सिर में चोट आई है। घटना के बाद जूनियर डॉक्टर काम ठप कर सामूहिक इस्तीफा एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में अपनी देकर हड़ताल पर चले गए थे।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. साक्षी सिंह ने बुधवार को प्राचार्य के साथ बातचीत के बाद मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर बुधवार को भी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की दिनभर हड़ताल पर बैठे रहे। हालांकि उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी होने तक सभी काला फीता बांधकर काम करेंगे।