– पुरानी छवि छोड़कर स्मार्ट और हाइटेक बनेगा शहर, नई तकनीक से जगमग होंगी शहर की सड़कें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर और क्रांति धरा मेरठ अब अपनी पुरानी छवि को तोड़कर एक ‘स्मार्ट और हाईटेक’ शहर बनने की दिशा में एक विशाल छलांग लगाने जा रहा है।



