शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में आवारा कुत्तों ने स्कूल से लौट रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लड़कियां और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह घटना औरंगाबाद गांव में एक मदरसे के पास हुई। नौशाद ने बताया कि उनकी बेटियां सादिका और नाजिया, और बेटा अलीशान गांव के स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कुत्ते वहां से भाग गए।
घायल बच्चों को तुरंत घर लाया गया। जब परिजन उन्हें भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, तो 2 बजे के बाद का समय होने के कारण वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद बच्चों को गुरूवार सुबह अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नगर निगम ने जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को गांव से नहीं हटाया, तो वे बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे।


