Friday, August 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpurसहारनपुर में प्रसाद बांट रहे युवकों पर पथराव

सहारनपुर में प्रसाद बांट रहे युवकों पर पथराव

  • विशेष समुदाय के लोगों पर लगा आरोप, एक हिरासत में

सहारनपुर। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काउंटर लगाकर प्रसाद का वितरण कर रहे कई युवकों पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। मुस्लिम युवक मारपीट कर फरार हो गए। जबकि एक नाबालिग युवक गिरफ्तार हुआ है। मामला थाना सिटी कोतवाली के ज्वालानगर का है।

 

थाना सिटी कोतवाली के मोहल्ला ज्वाला नगर की गली नंबर 4 के बाहर हिंदू युवकों ने प्रसाद का काउंटर लगाया हुआ था। तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवकों पर पर प्रभाव कर दिया उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में हिंदू पक्ष का एक युवक पारस ढींगरा घायल हुआ है जबकि मुस्लिम पक्ष का एक युवक पुलिस की हिरासत में है। युवक नाबालिग बताया जा रहा है जबकि अन्य युवक फरार हो गए हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। जिन्होंने थाने में पहुंचकर घेराव किया। उन्होंने हंगामा भी किया। फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंच गए। आश्वासन के बाद हिंदू संगठन के लोग वापस हुए।

 

ज्वालानगर निवासी निशांत गुंबर, पारस धींगड़ा, अंकित छाबड़ा, मयंक गंभीर, बबलू चावला, साहित चुलबुली, सचिन काका आदि लोगों ने मोहल्ले में हर गली नंबर चार में एक काउंटर लगा रखा था और हलवा और लड्डू का प्रसाद लोगों को बांट रहे थे।

पारस धींगड़ा ने बताया कि उनका काउंटर कंपनी बाग के सामने लगा हुआ था। सोमवार की शाम करीब पौने पांच बजे कंपनी बाग की तरफ से दो से तीन पत्थर आए। इसके बाद फिर से बड़ी संख्या में पत्थर आने शुरू हो गए। जिस कारण उन्हें जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। कंपनी बाग में जाकर देखा तो 10 से 12 युवक पत्थरबाजी कर रहे थे। वह उन्हें देखकर भाग गए।

 

बाद में पारस धींगड़ा ने एक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसे आरोपितों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया, लेकिन पारस ने एक नाबालिग को पकड़ लिया। सूचना पर शहर कोतवाली, नई मंडी, कुतुबशेर आदि थानों की फोर्स पहुंच गई। बाद में नाबालिग को पकड़कर थाने लाया गया।

 

इसके बाद हिंदू संगठन के लोग राजेंद्र सिंह कोहली, मनोज प्रजापति, राजकुमार कालड़ा, प्रवीण छाबड़ा, पंकज आदि पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया। पार्षद दीपक रहेजा ने बताया कि पुलिस समय पर पहुंच गई थी। वरना आरोपित बड़ी वारदात कर सकते थे। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने आश्वासन दिया कि उनका मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हिंदू संगठन के राजेंद्र सिंह कोहली, मनोज प्रजापति, राजकुमार छाबड़ा आदि का कहना है कि यदि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की और गिरफ्तारी नहीं की तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि पत्थर तो फेंके गए हैं, लेकिन नाबालिग से पूछताछ हुई तो वह बता रहा है कि कंपनी बाग में वह पेड़ों पर पत्थर मारकर फल तोड़ रहे थे, जो काउंटर पर चले गए। प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments