Saturday, April 19, 2025
HomeTrendingशेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक उछला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक उछला


नई दिल्ली: बुधबार को शेयर बाजार सपाट नोट पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। जिसके बाद सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब 150.45 अंक (0.21%) की तेजी के 73,207.85 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, निफ्टी 42.95 अंक (0.19%) की तेजी के साथ 22,239.90 पर कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर लिस्टेड शेयरों में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ कमाने वालों में शामिल रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60.05 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 73,117.45 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 21.65 अंक या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 22,218.60 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 17 कंपनियों के शेयर और निफ्टी में सूचीबद्ध 29 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे।

बीते दिन यानी मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

कल उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 349.24 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,057.40 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 22,196.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 22,215.60 अंक तक गया।

 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,335 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध बिक्री की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments