नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र की अच्छी शुरूआत की। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बाजार सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 311.99 अंकों की बढ़त के साथ 74,140.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 90.75 अंक उछलकर 22,487.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
भारतीय शेयर बाजार ने लंबे सप्ताहांत और होली की छुट्टी के बाद पॉजिटिव शुरूआत की है। आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा मोटर्स, वोल्टास, तेजस नेटवर्क्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, एनटीसी इंडस्ट्रीज, 3एम इंडिया, इंटरनेशनल कन्वेयर्स, केसोल्व्स इंडिया, जाइडस लाइफसाइंसेज और स्पाइसजेट जैसे स्टॉक फोकस में हैं।
शुरूआती कारोबारी घंटों में, निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, विप्रो और नेस्ले इंडिया मुख्य रूप से पिछड़े हुए शेयर रहे। पिछले सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स में भारी बिकवाली का दबाव रह, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों ने निवेशकों के मन में नकारात्मकता फैलाई और धारणा को प्रभावित किया।