Home CRIME NEWS गौतम बुद्ध नगर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ी, गांव वालों...

गौतम बुद्ध नगर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ी, गांव वालों ने काटा जमकर बवाल

0

गौतम बुद्ध नगर– यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मंदिर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। बीती रात मूर्तियों को तोड़ने की खबर मिलने के बाद हिंदूू कार्यकर्ताओं व गांव वालों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को संभाला।

 

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव बीती रात हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति मंदिर से तोड़े जाने के बाद जमकर बवाल देखने को मिला। गांव वालो ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि रविवार रात गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों ने हिंदूओं के एक मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति को तोड़ दिया गया। यह हिंदूओं की धार्मिक आस्था भड़काने का काम किया गया है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए गांव वालों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए बगैर किसी प्राण प्रतिष्ठा और रीति रिवाज के मंदिर में नयी मूर्तियों को स्थापित कर दिया। लेकिन आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

गांव के लोगों का आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं देखी जा चुकी है। मंदिर में मूर्तियों को तोड़ा गया है।  वहीं गांव वालों ने मंदिर प्रांगण में आरोपियों को कार्रवाई को लेकर हवन शुरू किया है। उन्होंने कहा, वो हवन कर रहे हैं तब तक हवन चलता रहेगा जब तक की आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। और उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर रीति रिवाज से मुुर्तियां स्थापित की जाये।

वहीं पूरे मामले पर डिप्टी कमीश्नर अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को खंडित किया गया है मौके पर पुलिस प्रशासन को भेजकर नई मुर्तियां मंदिर में स्थापित करा दी गई हैं। साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here