Tuesday, April 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलीग लीजेंड क्रिकेट चैंपियन बना श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय

लीग लीजेंड क्रिकेट चैंपियन बना श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय

विजेता टीम को दस लाख और संस्थान ने दिये पांच लाख रुपये

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान में पिछले दस दिनों से लखनऊ में चली आ रही राष्ट्रीय स्तर की टेनिस बाल क्रिकेट लीग लीजेंड लीग क्रिकेट-2025 (एलएलसी टेन-10) का ओवर आल चैम्पियन बनने पर वेंकेटेश्वरा लायंस टीम का संस्थान परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा इस जीत से गदगद इनामी राशि दस लाख के साथ अलग से समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने पांच लाख रुपए टीम को अपनी ओर से प्रदान किये।

मशहूर पार्श्व गायक विजय प्रकाश ने इस अवसर पर बालीवुड के एक से एक बढ़कर एक तराने पेश कर समारोह को यादगार बना दिया। समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने आईपीएस. अमित कुमार आनंद एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ मिलकर विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि लखनऊ के ऐतिहासिक के.डी. सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दस दिनों चलने वाले दस-दस ओवर वाली इस लीजैण्ड लीग क्रिकेट टूनार्मेंट में कुल बारह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनके मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं इस लीग के कमिश्नर दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स थे। इसके साथ ही हरभजन सिंह, क्रिस गेल, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आदि विश्व के दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में चीफ कोच / मेंटर की भूमिका में रहे।

बेहद रोमांचक इस सीरीज में वेंकेटेश्वरा के शेरों ने सेमीफाइनल तक कोई भी मैच ना हारने वाली ब्रज वारियर मथुरा को 6 विकेट से हराकर चैम्पियन ट्राफी-2025 अपने नाम कर ली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के साथ मिलकर टीम को दस लाख रुपए, मैन आॅफ द सीरीज को चमचमाती निशान कार, 12 खिलाडियों को इलेक्ट्रॉनिक बाईक के साथ करोड़ों रुपए के इनाम प्रदान किये। फाइनल में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के गानों पर सभी टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में झूमते नजर आये।

संस्थान परिसर में वेंकेटेश्वरा लायंस टीम के स्वागत समारोह में सीईओ अजय श्रीवास्तव, मुख्य टीम कोच अमन लिट, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, डा. राजेश सिंह, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. मनीष शर्मा, डा. शिल्पा रैना, अरुण गोस्वामी, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. नीतू पंवार, डा. श्रीराम गुप्ता, डा. ओमप्रकाश, डा. आशुतोष, डा. टी.पी. सिंह, डा. राजवर्धन, डा. विश्वनाथ झा, डा. सर्वानन्द साहू, मारूफ चौधरी, सौमिक बनर्जी, तरुण काम्बोज, मेरठ परिसर से डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments