- श्री बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में श्री बालाजी जन्मोत्सव का आयोजन।
- अंजनी माँ के हुओ है लाल बधाई सारे भक्ता ने…
- सुन ले ओ बाबा अर्जी हमारी..
- शुभ मुहूर्त संयोग में भोग लगाकर श्री बालाजी महाराज से राष्ट्र मंगल की कामना
- महाआरती में दीप प्रज्वलित कर अर्जी लगाने उमड़ा भक्तों का सैलाब
- युवाओं पीढ़ी आत्मविश्वास की कमी को दूर करने के लिए श्री हनुमान जी महाराज की पूजा करें
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज नौचंदी स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।
मुख्य यजमान शिप्रा अग्रवाल एवं आशुतोष अग्रवाल द्वारा सपरिवार ने श्री बालाजी महाराज का पूजन किया। श्री बालाजी संकीर्तन मंडल द्वारा भक्तों ने संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन मन हो जा दीवाना रे श्री बालाजी के चरणो में सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर के महंत जीवन प्रंबधंन आध्यत्मिक धर्म गुरु आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि आज वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के आत्मविश्वास की कमी को दूर करने के लिए मनोबल को बढ़ाने के लिए श्री हनुमान जी महाराज की पूजा करें श्री हनुमान चालीसा पाठ करे उसे शुभ फल प्राप्त होता है।
महंत पं धीरज स्वामी जी द्वारा भोग लगाकर आरती की गयी सायंकालीन महाआरती में भक्तो का जनसैलाब उमड़ा श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र अग्रवाल , बाल किशोर शर्मा ,सतीश शर्मा ,जगमोहन लाल, ज्ञानेश्वर शर्मा, योगेंद्र उपस्थित रहे।