स्मृति मंधाना ने ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share post:

Date:


एजेंसी, मुंबई। स्मृति मंधाना बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। अभी तक सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं और दोनों में ही मंधाना ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी हो। मंधाना के अलावा मैच में बाकी की भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। इसी वजह से टीम को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली।

इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये 29वां अर्धशतक है। इसी के साथ वह महिला टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूजी बेट्स ने महिला टी20क क्रिकेट में 28 अर्धशतक लगाए हैं। मंधाना ने अब महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में सभी प्लेयर्स को पीछे कर दिया है।

28 साल की स्मृति मंधाना ने साल 2013 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर  की अहम कड़ी बन गईं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 147 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3684 रन बनाए हैं। वह महिला टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं।

सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाली प्लेयर्स
स्मृति मंधाना (भारत)- 29
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 28
बेथ मूनी (आॅस्ट्रेलिया) – 23
स्टेफानी टेलर (वेस्टइंडीज) – 22
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – 21

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...