शारदा न्यूज़, मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे शनिवार को दो मैच खेले गये।
पहले मैच मे टॉस एमएवाई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 3 विकेट पर 160 रन बनाये। इनमें अभिषेक राय ने 50 व सुमित सिंह ने 85 रन बनाये। बॉलिंग में धर्मेन्द्र यादव, सचिन व अभिषेक को एक एक 2 विकेट मिला। जवाब में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 18.4 ओवरों मे 4 विकेट 162 रन बनाकर मैच जीता। इनमें संजीव ने 60 व मनीष ने 56 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में मुकुल ने 2, राहत इलाही, अब्बू यादव व योगेश गुप्ता को एक-एक विकेट मिला।
दूसरे मैच मे टॉस रॉयल ब्रदर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 8 विकेट पर 126 रन बनाये। इनमें रिशु जैदी ने 48 और आकिब ने 22 रन बनाये। जबकि बॉलिंग में रवि ने 2, दीपक, सोनू, आशीष व एमपी सिंह को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में रॉयल किंग शास्त्रीनगर ने 17.2 ओवरों मे 4 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीता। इनमें विरेन्द्र नेगी ने 55 और सुधांशु ने 39 रन बनाये। जबकि बॉलिंग में सनी काकरान ने 2 व आमिर ने एक विकेट लिया।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे रविवार को दो मैच खेले जायेंगे।