•  इकलौता गांव की रहने वाली है पारुल,
  • एशियन चैंपियनशिप में जीत चुकी है सोना।

प्रेमशंकर, संवाददाता |

शारदा न्यूज़, मेरठ। चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के फील्ड एंड ट्रैक इवेंट मे मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। पारुल ने 3 हज़ार मीटर स्टीपल चेज़ इवेंट में रजत पदक जीता है।

 

कोच गौरव त्यागी के साथ पारुल चौधरी
कोच गौरव त्यागी के साथ पारुल चौधरी

 

मेरठ स्थित दौराला कस्बे के गांव इकलौता की रहने वाली पारुल चौधरी 2010 से कैलाश प्रकाश स्टेडियम मे कोच गौरव त्यागी से प्रशिक्षण ले रही है। कोच गौरव‌ ने बताया प्रतिभा की धनी पारुल अपने इरादों की मजबूत है। पहले दिन ही पारुल ने देश के लिए पदक लाने की इच्छा जाहिर कर दी थी जिसके बाद उसने कड़ी मेहनत करते हुए आज यह मुकाम हासिल किया है।

दो माह पहले भी जीता था स्वर्ण पदक

पारुल चौधरी के कोच गौरव त्यागी ने बताया दो माह पहले ही थाइलैंड के बैंकाक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पारुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।‌जबकि 2018 एशियन गेम्स में भी पारुल पदक जीत चुकी है।‌वहीं पारुल दो बाल वर्ड चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

साथी खिलाड़ियों में जश्न

सोमवार को चीन में चल रहे एशियन गेम्स में पारुल चौधरी के रजत पदक जीतने की खबर जैसे ही स्टेडियम पहुंची तो वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पारुल के साथ अभ्यास करने वाले साथी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here