- इकलौता गांव की रहने वाली है पारुल,
- एशियन चैंपियनशिप में जीत चुकी है सोना।
प्रेमशंकर, संवाददाता |
शारदा न्यूज़, मेरठ। चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के फील्ड एंड ट्रैक इवेंट मे मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। पारुल ने 3 हज़ार मीटर स्टीपल चेज़ इवेंट में रजत पदक जीता है।