शारदा न्यूज, मेरठ। एथलीट विधि चौधरी ने तोड़ा किरण बालियान का 6 साल पहले बनाया रिकॉर्ड।
जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कोयंबतूर में चल रही 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेरठ की प्रतिभावान गोला फेंक की खिलाड़ी विधि ने 15.36 मी गोला फेंक कर नया प्रतियोगिता कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने मेरठ की ही किरण बालियान द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड 14.54 को संशोधित कर दिया जो कि वर्ष 2017 में बनाया गया था। वहीं अन्य खिलाड़ियों में उभरते हुए डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी आर्यन तोमर ने 45.30 मी डिस्कस थ्रो फेक कर बालक 16वर्ष वर्ल्ड में आठवां स्थान प्राप्त किया एवं बालिका 20वर्ष की ऊंची कूद की खिलाड़ी सीमा ने 1.50 मी के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
जिला एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारी की तरफ से विधि चौधरी को नया कीर्तिमान स्थापित करने के उपलक्ष में बधाइयां दी गई है।