महावीर त्यागी क्रिकेट टूर्नामेंट: रॉयल किंग-स्पोर्ट्स एक्स ने जीते मैच

Share post:

Date:

  • महावीर त्यागी क्रिकेट टूर्नामेंट:
  • रॉयल किंग-स्पोर्ट्स एक्स ने जीते मैच।

शारदा न्यूज़, मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर शुरू हुए प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे दो मैच खेले गये।

पहले मैच मे टॉस रॉयल किंग के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल किंग की पूरी टीम 19.5 ओवरों मे 199 रनों पर आऊट हो गयी। इनमें दिपेश ने 33, कुलदीप ने 32 व सोनू ने 53 रन बनाये। जबकि अभि ने 4 और नितिन व अर्श को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में मेरठ पैंथर की टीम 19 ओवरों मे 156 रनों पर ढेर हो गयी। इनमें हर्ष ने 70 व नितिन ने 30 रनों का योगदान दिया। जबकि अतीकुर्रहमान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके।
दूसरे मैच मे पैराडाइज़ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी पूरी टीम 19 ओवरों मे 89 रनों पर सिमट गयी। इनमें ऋषि ने 35 रनों का योगदान दिया। जबकि विनी ने 4 और वरुण ने 2 खिलाड़ियों को आऊट किया जवाब में स्पोर्ट्स एक्स ने 17.1 ओवरों मे 1 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनमें लोकेश यादव ने 35 व करन वाधवा ने 33 रनों का योगदान दिया। जबकि एकमात्र विकेट नितिन ने 1 लिया।

प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर मंत्री विवेक वाजपेयी ने की। इस दौरान ओमकुमार त्यागी, नरेश गुप्ता, नासिर सैफी, प्रवीण अरोड़ा, सतेन्द्र त्यागी, कैलाश नागर, जितेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।

आयोजन सचिव अहतर अली ने बताया मंगलवार को टूर्नामेंट के दो मैच खेले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...