• खेल निदेशायल उप्र द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होंगी प्रतियोगिताएं,
  • विजेताओं को मिलेगा नगर पुरस्कार।

शारदा न्यूज, मेरठ। खेल निदेशालय उप्र खेल भवन लखनऊ द्वारा 2023-24 में पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग बालक व जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

जूनियर बॉक्सिंग बालक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में शुक्रवार दिनांक 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से होगा। जबकि जूनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से होगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here