एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस साल भी कई ऐसे मौके आए जहां भारतीय गेंदबाजों ने टीम की साख बचाई। चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाथ से निकल चुका फाइनल मैच जीतना हो। आइए देखते है कि भारतीय गेंदबाजों ने कैसे ये साल अपने नाम किया – अश्विन ने छुआ 500 विकेट का माइलस्टोन अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का माइलस्टोन पार किया। उन्होंने यह उपलब्धि महज 98 टेस्ट मैचों में हासिल की। वह फिलहाल सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
जडेजा का डबल भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को छुआ। जडेजा ने अपने 73वें टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा रवींद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के 11 खिलाड़ियों में से एक हैं। अर्शदीप ने बनाया रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टूनार्मेंट कुल 17 विकेट चटकाए। हालांकि, वह यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी के साथ शेयर करते हैं। इसके अलावा अर्शदीप ने साल 2024 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 36 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह का 50 जसप्रीत बुमराह एक साल में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं।
रवि बिश्नोई ने किया कमाल रवि बिश्नोई इस साल 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए। बिश्नोई ने बांग्लादेश के लिटन दास को आउट करके 33वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।