फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 265 रन का लक्ष्य

Share post:

Date:

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर आलआउट हो गई।

आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो और रवींद्र जडेजा के साथ दो विकेट हासिल किए। आस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बहुत ही खराब रही थी। जब कूपर कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने तेजी के साथ रन बनाए, लेकिन वह 39 रनों पर वरुण चक्रवर्ती गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया और वह 73 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 264 रन बनाने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

मरने वालों में  चार एक ही परिवार केमुंबई। महाराष्ट्र...

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन

दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना फिर टूटा मुंबई।...

मेरठ: जगदीश मंडप से टीपीनगर तक तीन मीटर चौड़ा होगा मार्ग

चौड़ीकरण में आने वाली दुकानों के मुआवजे पर...