शारदा न्यूज़, मेरठ। रविवार को भामाशाह क्रिकेट मैदान पर आयोजित अंडर 14 जूनियर्स क्रिकेटर्स का ट्रायल हुआ। ट्रायल मे कुल 380 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
भामाशाह मैदान पर आयोजित अंडर 14 क्रिकेटर्स ट्रायल का आयोजन मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। एमडीसीए के कोच संजय रस्तौगी ने जानकारी दी कि ट्रायल में कुल 380 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इनमें बल्लेबाज 185, तेज़ गेंदबाज 102, स्पीनर 67 व विकेट कीपर के रुप में 26 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। ट्रायल के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे।