हांगझोउ। 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला स्क्वैश टीम चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को कांस्य पदक जीता है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बता दें, आज यहां हुए मुकाबले में तन्वी खन्ना मुकाबले का पहला मैच हांगकांग से हार गई और वहीं अनहम को ली का यी ने 11-8, 11-7, 12-10 से हराया।