गुयाना। फजलहक फारूकी के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराकर टी20 विश्व कप में बड़ी जीत दर्ज की। यह पुरुष टी20 विश्व कप में किसी टीम की चौथी सबसे बड़ी जीत है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 76 रन और इब्राहिम जादरान के 70 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। रियाजत अली शाह और रॉबिंसन ओबुया के अलावा युगांडा का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। युगांडा के लिए रॉबिंसन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। फारूकी के अलावा नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने दो-दो विकेट झटके।
युगांडा ने टी20 विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर बनाया
युगांडा का विश्व कप में यह पहला ही मैच था और टीम प्रभावित करने में पूरी तरह नाकाम रही। युगांडा ने पुरुष टी20 विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर बनाया। नीदरलैंड के नाम इस वैश्विक टूनार्मेंट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। युगांडा की टीम अंत तक इन झटकों से उबर नहीं सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष टी20 विश्व कप का न्यूनतम स्कोर
39 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका 2014
44 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका 2021
55 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 2021
58 युगांडा बनाम अफगानिस्तान 2024
60 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका 2014
फारूकी का शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके। इसी के साथ फजलहक अफगानिस्तान के लिए टी20 में किसी मैच में पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। उनसे पहले राशिद खान, करीम जनत, समिउल्लाह शिनवारी और मुजीब उर रहमान ऐसा कर चुके है। फारूकी का यह प्रदर्शन अफगानिस्तान के लिए टी20 में किसी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फारूकी ने अपनी स्पैल में सिर्फ नौ रन दिए।
टी20 में अफगानिस्तान के पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
5/3 राशिद खान आयरलैंड 2017
5/9 फजलहक फारूकी युगांडा 2024
5/11 करीम जनत वेस्टइंडीज 2019
गुरबाज-जादरान ने दिलाई मजबूत शुरूआत
इससे पहले, युगांडा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान के लिए जादरान और गुरबाज की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी कर अफगानिस्तान को मजबूत शुरूआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही अफगानिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। जादरान और गुरबाज ने तूफानी बल्लेबाजी की और दोनों ने अर्धशतक जड़े। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में शतकीय साझेदारी की। हालांकि, युगांडा के कप्तान मसाबा ने जादरान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद युगांडा ने शानदार वापसी की और अफगानिस्तान को लगातार झटके दिए। अंत में अफगानिस्तान का बल्लेबाजी आक्रमण लड़खड़ा गया और टीम अंत के छह ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी।