शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन सभागार में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी नायक, विशेष प्रेक्षक पुलिस मनमोहन सिंह, विशेष प्रेक्षक व्यय राजेश टुटेजा की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारी की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
प्रेक्षक द्वारा मतदान कार्मिको की ट्रेनिंग, ईवीएम कमिशनिंग, वेबकास्टिंग, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, जोनल-सैक्टर मजिस्ट्रेटो की डयूटी एवं ट्रेनिंग, मतदाता पर्ची वितरण, क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथ चिन्हांकन एवं कार्यवाही, मीडिया व सोशल मीडिया निगरानी, पोलिंग बूथ, पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम, एमसीएमसी, बूथ पर मतदाताओ के लिए फैसीलिटेशन सेंटर, एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा बरामद जब्त सामग्री, मतदाता जागरूकता हेतु किये गये विशेष अभियान, प्री- सर्टिफिकेशन, सी-विजिल, एनजीएसपी, कंट्रोल रूम में हैल्पलाईन पर प्राप्त
शिकायत एवं निस्तारण तथा पोल डे पर भयमुक्त सुरक्षित मतदान कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था एवं की गई कार्यवाही के बारे में समीक्षा की गई।
निर्वाचन तैयारियो के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रेक्षकों को बिन्दुवार अवगत कराया गया।
प्रेक्षक ने कहा कि निर्देशित किया गया कि मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया है यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पोल डे पर पर्ची के संबंध में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर बने फैसीलिटेशन सेंटर पर आवश्यक व्यवस्थाओ को एक बार देख लिया जाये तथा गर्मी के दृष्टिगत पानी, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा पर्याप्त उपलब्ध रहे तथा फैसीलिटेशन सेंटर मतदान बूथ से बहुत दूर न हो। प्रत्येक बूथ पर आशा, आंगनबाडी एवं बीएलओ मतदान के दौरान उपस्थित रहें।
प्रेक्षक ने कहा कि वेबकास्टिंग की गहनता से समीक्षा करते हुये व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा पोलिंग पार्टी को भी वेबकास्टिंग के संबंध में कैमरे इत्यादि के बारे में प्रशिक्षित कर दिया जाये। ऐसे बूथो पर संख्या के अनुरूप तैयारियो की समीक्षा कर ली जाये जिससे कि मतदान दिवस पर भीड होने पर समस्या उत्पन्न न हो।
प्रेक्षक ने कहा कि मतदान में कुछ दिन ही शेष बचे हुये है इसलिए सभी प्रकार की निगरानी कर रही टीमे अपनी सक्रियता को बढाते हुये कार्यवाही करे। सभी एसएसटी व एफएसटी टीम रोडवेज बस, सभा, रोड शो, स्टार कैंपेनर अन्य निर्वाचन गतिविधियो पर निगरानी रखे। उन्होने कहा कि मीडिया, सोशल मीडिया टीम विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर नकारात्मक एवं आचार संहिता उल्लंघन संबंधी न्यूज का तत्काल संज्ञान लेते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया सुरक्षित एवं भयमुक्त मतदान कराया जाये। एसएसपी महोदय द्वारा निर्वाचन हेतु पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बिन्दुवार बताया। जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देश व निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निदेर्शो का अनुपालन करते हुये लोकसभा चुनाव सुरक्षित, भयमुक्त, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक गुरिन्दर पाल सिंह सहुता, व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा, व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंर्ट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी, एसपी सिंटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।