शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोनू कश्यप हत्या कांड को लेकर समाजवादी पार्टी ने निष्पक्ष जांच के साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है।

मंगलवार को चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रेस कान्फ्रेंस में सपा के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी ने कहा कि कपसाड़ कांड समाज के दलित वर्ग के हितों पर कुठाराघात है। इस घटना से साफ पता चलता है कि प्रदेश में इस वक्त दलित, पिछड़ा और कमजोर व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।


