• ‘विनेश का 2032 तक का खेलने का प्लान था’: बबीता फोगाट
  • ‘वजन घटाना खिलाड़ी की जिम्मेदारी’: बबीता 

Haryana politics: बीता फोगाट ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है, वहीं, बहन विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व महिला पहलवान और हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट की कांग्रेस नेता विनेश फोगाट पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने से फोगाट परिवार बिखर गया है? इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि परिवार बिखरा नहीं है, हर किसी की अपनी विचारधारा है। कोई भी किसी भी समय कोई पार्टी जॉइन कर सकता है। उनका (विनेश) खुद का निर्णय है, हो सकता है कि उनका फैसला पहले से ही तय हो।

 

 

वहीं जब बबीता फोगाट से पूछा गया कि पहलवानों के आंदोलन को लेकर सवाल खड़े होने लगे तब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, तब उस आंदोलन को कांग्रेस स्पॉन्सर्ड बताया गया। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों ने जो कहा वो उन्होंने करके दिखाया है। जब उंगलियां उठ रही थीं, उसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की तो साबित है, उन्होंने किया है हमने नहीं किया।

‘विनेश फोगाट का 2032 तक का खेलने का प्लान था’

 वहीं इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट ने पिता महावीर फोगाट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर महावीर फोगाट की नाराजगी पर बबीता फोगाट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कौन गुरु चाहेगा कि जिन बच्चों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाये हैं, वो एकदम से कुश्ती ही छोड़ दें। वो भी राजनीति के लिए। बीजेपी नेता ने कहा कि विनेश फोगाट एक इंटरव्यू के दौरान खुद कह रही हैं कि उनका 2032 तक का खेलने का प्लान था, लेकिन ऐसा क्या हो गया? इसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस की साजिश दिख रही है। उन्होंने उनको पीछे धकेला है, खेलने से रोका है। 2032 तक का जिसका खेलने का प्लान था उसको आपने (कांग्रेस) टिकट देकर चुनाव लड़ा दिया।

‘वजन घटाना खिलाड़ी की जिम्मेदारी’: बबीता फोगाट

इसके अलावा, जिस तरह से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करार दिया गया क्या वो साजिश थी या खुद की कमी थी इस पर बबीता फोगाट से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा ये कोई साजिश का हिस्सा नहीं था, 2012 में 200 ग्राम वजन की वजह से मैं खुद डिसक्वालीफाई हो चुकी हूं, क्या इसको मैं कांग्रेस की साजिश बताऊं। वजन घटाना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here