- प्रेसवार्ता कर आयोजकों ने दी जानकारी,
- श्री रामलीला का भव्य मंचन आने वाली 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा,
- एक दिन पूर्व 20 सितंबर को भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली जाएगी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के द्वारा आयोजित होने वाली श्री रामलीला का भव्य मंचन आने वाली 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसके एक दिन पूर्व 20 सितंबर को भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली जाएगी। इस वर्ष रामलीला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी गुरुवार को श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के सदस्यों ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
आकर्षक होगा विशालकाय सूर्यवंश श्रीराम का महल
– छावनी क्षेत्र श्रीरामलीला आयोजन कमेटी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
Meerut Video || SHARDA EXPRESS
कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि, रामलीला के आयोजन में इस बार आकर्षण का केंद्र विशालकाय मंच रहने वाला है, जिसे रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के लोग पश्चिम उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली रामलीलाओं में सबसे बड़ा मंच बता रहे हैं।
उन्होंने बताया कि, इस बार मंच की चौड़ाई 120 फुट रहेगी तो वहीं, इसकी चौड़ाई 48 फुट रहेगी। इसी मंच के ऊपर 30 फुट एक विशालकाय सूर्यवंश श्री राम का महल भी तैयार किया जा रहा है, जिसे कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे हैं। वहीं, दशहरा के पर्व पर इस बार दिल्ली की एक हाईटेक टीम एक लेजर शो आयोजन करेगी, जो कि, आज तक किसी रामलीला में नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि, इसके अलावा इस बार ड्रोन शो भी दशहरा वाले दिन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए मैदान के पीछे एक मेले की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें चार्ट पकौड़ी के स्टॉल और कुछ बच्चों के लिए छोटे झूले भी रहेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, सूरज गुप्ता, मुख्य संरक्षण अनिल जैन, रूपेश श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, नितिन बालाजी, सुमित गोयल, अंकित गुप्ता मनु आदि लोग मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़िए:-