श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शिविर का आयोजन
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर असौड़ा हाऊस में श्री श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सच्ची शिक्षा को जीवन में अपनाने की सलाह दी गई।
शिविर का आयोजन 31 मई तक किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन प्रातकालीन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को सांगानेर से पधारे अभिषेक जैन शास्त्री घुवारा ने छहढाला का अध्ययन कराया। उन्होंने कहा कि वीतरागी सर्वज्ञ हितोपदेशी भगवान को नमस्कार कर गुरुओं की सच्ची शिक्षा को ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीव जन्म मरण के दु:खों को भोगता हुआ स्थावर पर्याय प्राप्त करता है।
हमें इन दुखों से बचना चाहिए। संयम जैन शास्त्री गढ़ाकोटा ने छोटे बच्चों को णमोंकार महामंत्र का अध्ययन कराते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता गुरुजन के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए?इस दौरान उन्होंने अनेक प्रकार की धार्मिक शिक्षा प्रदान की। सभी बच्चों ने पुरुषों एवं महिलाओं ने शिविर मे आनंद पूर्वक धार्मिक शिक्षा को ग्रहण करते हुए धर्म श्रमण किया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में विनोद जैन, कपिल जैन, मनोज जैन, सुभाष जैन, संजय जैन, राज पीयूष, सुरेश जैन, रचित जैन, अमित जैन, आभा जैन, शोभा जैन, पूनम जैन, सारिका जैन आदि उपस्थित रहे।