शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर खराब हो गई है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़कर 296 तक पहुंच गया है। जबकि एनसीआर में मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 385 दर्ज किया गया। वहीं सुबह के समय छाए कोहरे का भी असर नजर आने लगा है। मौसम विभाग का दावा है अगले तीन दिन तक एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ने के आसार हैं।
शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और स्मॉग का असर शाम तक बना रहा। इससे प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ गया। प्रदूषण के बढ़ने से शहर में हवा भी खराब हो गई। पूरे एनसीआर में मेरठ का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले यह 242 के स्तर पर था। शहर के जयभीमनगर में 297, गंगानगर में 288, पल्लवपुरम में 302, दिल्ली रोड में 352, बेगमपुल में 331 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि सबसे ज्यादा दिल्ली रोड प्रदूषित रही। इसके अलावा बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.02 डिग्री दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है हवा की गति धीमी होने पर एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है जो अभी दो तीन दिन तक ऐसे ही बना रहेगा।