मेरठ। विकसित भारत यात्रा को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में खेल निदेशालय लखनऊ व जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के द्वारा मेरठ में भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल पुरूष प्रतियोगता होगी। प्रांतीय-क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी पूरी डिटेल 14 तारीख तक कोच अंशू रानी को उपलब्ध करा सकते हैं। जो खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहते है वह अपने नाम पते की सूची, आधारकार्ड की छायाप्रति स्टेडियम में नियत तिथि से पहले जमा करा सकते है।