spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहाड़ कंपाती ठंड में गन्ना भवन की छत पर किसानों का अर्धनग्न...

हाड़ कंपाती ठंड में गन्ना भवन की छत पर किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन

-


 21 दिसंबर को किया महापंचायत का ऐलान


शारदा रिपोर्टर मेरठ। 14 साल की सबसे भीषण ठंड के बीच भी भाकियू के किसान गन्ना भवन पर डटे हुए हैं। प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद 21 दिसंबर को बड़ी महापंचायत का ऐलान किया गया है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज इस वक्त अपने सबसे सख्त तेवर दिखा रहा है। मेरठ में गुरुवार पिछले 14 वर्षों में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है लोग ठंड से डरे हुए हैं लेकिन इस हाड़ कंपाती ठंड के बीच भी किसानों के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को पांचवे दिन भी भाकियू का धरना जारी रहा।
शुक्रवार को गन्ना विभाग अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध होकर कुछ किसान गन्ना भवन की तीसरी मंजिल पर अर्धनग्न होकर पैराफिट पर चढ़कर बैठ गए। यहां उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बलिदान देने की तैयारी का ऐलान किया। धरने की अध्यक्षता कर रहे बुजुर्ग किसान इंद्रपाल मलिक भी अपने साथी किसान जयवीर सिंह 70 वर्षीय के साथ अर्धनग्न होकर तीसरी मंजिल पर बैठे रहे।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी को हाथ जोड़कर मनाने का प्रयास किया। किसी तरह किसान मात्र आधा घंटे में गन्ना अधिकारियों द्वारा सकारात्मक रूख न अपनाने का अल्टीमेटम देकर कपड़े पहनकर नीचे उतरे।

अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता और किसान पिछले चार दिनों से गन्ना भवन पर दिन-रात डटे हुए हैं। गुरुवार को प्रशासन के साथ हुई लंबी वार्ता विफल होने के बाद अब किसानों ने 21 तारीख को बड़ी महापंचायत का ऐलान कर दिया है।
गुरुवार को गतिरोध सुलझाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी गहमागहमी रही। दोपहर करीब 3 बजे कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी समेत पांच किसान नेता वार्ता में शामिल हुए।
करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में कमिश्नर ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे लखनऊ में उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान निकालेंगे। हालांकि किसान ठोस निर्णय चाहते थे जिसके चलते यह वार्ता विफल रही। इससे पहले सुबह उपगन्ना आयुक्त राजीव राय और एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने भी मनाने की कोशिश की थी लेकिन किसानों ने गन्ना अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया और उसी के बाहर लेटे रहे।

भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार इस साल गन्ना मिलों द्वारा नियमों में किए गए बदलावों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसान चाहते हैं कि गन्ना खरीद के नियम पिछले साल की तरह ही रहें। इस बार इंडेंट से अधिक गन्ना पहुंचने पर मिलें स्वीकार नहीं कर रही हैं और यदि स्वीकार करती हैं तो अगले इंडेंट में उतनी ही कटौती कर दी जा रही है।
वहीं ट्रांसपोर्टरों का भाड़ा 3 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से मेजर चिंदौड़ी, सुनील, विनोद, अनूप यादव, मुनीश त्यागी, जिलाध्यक्ष हापुड़ दिनेश खेड़ा, हर्ष चाहल, ऋषिपाल, शरद, सतबीर जंगेठी, वीरेंद्र, सत्ते, हरपाल और जसबीर सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ये हैं किसानों की मांगें
-हाड़ा पिछले वर्ष के अनुरूप घटाया जाए
-पिछले साल के नियमों के आधार पर चलें मिलें
-रिजेक्ट प्रजाति के गन्ने का मूल्य पिछले वर्षों के तहत बढ़ाया जाए
-जारी इंडेंट से अधिक गन्ना मिलों के द्वारा लिया जाए
-मोड परिवर्तन वाली व्यवस्था में सुधार हो
-अधिकारी गन्ना भवन में बैठें

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts