Friday, September 12, 2025
HomeEducation NewsMeerut: डी एन को एक गोल से हरा कर एसडी कालेज विजयी

Meerut: डी एन को एक गोल से हरा कर एसडी कालेज विजयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर मंगलवार माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित 14 , 17 व 19 वर्षीय आयु वर्ग क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहला मुकाबला 17 वर्षीय आयु वर्ग का डी.एन इंटर कॉलेज टीम व एसडी इंटर कॉलेज सदर टीम के बीच खेला गया। जिसमें एसडी सदर टीम ने डी.एन कॉलेज टीम को 1-0 से पराजित कर जीत दर्ज की।

एसडी सदर टीम की ओर से एकमात्र गोल पेनाल्टी स्ट्रोक द्वारा 40वें मिनिट में कार्तिक यादव ने अपनी टीम के लिए किया। जबकि पराजित टीम कोई गोल ना कर सकी । इसी कड़ी में 17 वर्ष आयु में एसडी इंटर कॉलेज टीम ने डी .एन. इंटर कॉलेज टीम को 2-0 से हरा जीत दर्ज की।

एसडी सदर टीम की ओर से 10वें मिनट में अर्पित शर्मा, 32वें मिनट में राघव ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए। जबकि 19 वर्षीय बच्चो की टीम ना बनने के कारण मैच ना हो सका। मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता 4 सितंबर को होगी एवं मंडल से टीम बनकर झांसी में होने वाले स्टेट हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। मैच से पहले प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान अमित चिकारा, अरुण कुमार ,नरेंद्र कुमार , हॉकी। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे मैच के निर्णय कौशल चौधरी , आकाश चौहान रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments