- आरटीओ के बस सीज अभियान के खिलाफ भड़के ड्राइवर, सेंट जोंस स्कूल के बाहर धरना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आरटीओ द्वारा स्कूली वैन और बस चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के बाद बस चालक भड़क गए हैं। शुक्रवार को सुबह-सुबह बस चालकों ने कैंट में प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया है। स्कूल वैन चालकों का कहना है कि आरटीओ उनका शोषण कर रहा है। आरटीओ उनकी बसों को सीज कर रहा है, उन पर बेवजह की कार्यवाही कर रहा है। अगर आरटीओ विभाग ने अपना एक्शन वापस नहीं लिया तो कोई भी वैन चालक स्कूली वैन नहीं चलाएगा।
शुक्रवार सुबह स्कूल वैन चालक बच्चों को लेकर स्कूलों में पहुंचे। इसके बाद आरटीओ की टीम दोबारा सड़कों पर उतर गई और स्कूली बसों, वैन की चैकिंग करने लगी। इसी से वैन चालक भड़क गए हैं।
सेंट जोंस स्कूल कैंट के बाहर छावनी क्षेत्र के तमाम स्कूलों के वैन चालक एकजुट होकर वहीं हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आरटीओ इस तानाशाही को नहीं रुकेगा हम वैन नहीं चलाएंगे, बच्चों को आज वापस घर छोड़ने से इंकार कर दिया है।
वैन चालक राकेश कुमार का कहना है कि वे पिछले कई सालों से स्कूल के वाहन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित घर से लेकर आना और छोड़ना, वाहन चालक की जिम्मेदारी है। अभी कुछ दिनों पहले मेरठ में तीन हादसे हुए हैं। उनका दु:ख सभी को है, लेकिन गलत व्यक्ति की वजह से सभी वाहन चालकों को प्रताड़ित न किया जाए। क्योंकि उनकी रोजी रोटी यही है। अब उसपर संकट आ गया।
वैन चालक फहीमुद्दीन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालक इसके विरोध में नहीं है। यदि कोई गाड़ी स्कूल के बाहर भी खड़ी होती है तो, उसे भी जबरन पुलिसकर्मी लेकर चले जाते हैं। अभी तक वाहन चालक द्वारा 2 दिन की हड़ताल की गई थी।
इसी बीच बच्चों के पेरेंट्स के फोन वाहन चालकों पर आने शुरू हो गए। इसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने चेतावनी दिए कि यदि दोबारा इस तरह के कार्रवाई की गई तो वह हड़ताल जारी रखेंगे।


