- जिला सैनिक कार्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन,
- छात्राओं ने कहा कि इनकी वजह से ही हैं सुरक्षित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें के एल इंटरनेशनल स्कूल और उमालोक पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सैनिकों को राखी बांधी। ऐसा आयोजन यहां पर पहली बार आयोजित किया गया
मेजर ने बताया कि वे देश सेवा में अपना घर परिवार अब कुछ छोड़ देते है , पूरा भारत ही उनका घर हो जाता है। ऐसे आयोजन जब हमारी जनता और खासकर छोटे बच्चों द्वारा किए जाते है तो देश सेवा के लिए उनका मनोबल बढ़ता है।
राखी बांधने आई स्कूल की छात्राओं ने सैनिकों को राखी बंधने के बाद आॅपरेशन सिंदूर और अन्य सेना के आॅपरेशन की थीम पर तैयार किए गए पोस्टर भी भेट किए । बच्चों ने देश और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए दिन रात तैयार रहने के लिए सेना का आभार भी व्यक्त किया।
छात्राओं ने जब सैनिकों को राखी बांधी तो उपहार स्वरूप में उनको गिफ्ट भी दिए गए। बच्चों को सेना के जवानों के हाथों जब गिफ्ट मिले तो रिटर्न गिफ्ट के स्वरूप बच्चों ने भी उनको मिठाई और अन्य गिफ्ट जो वे सैनिकों के लिए लेकर आई थी वह भेट किए।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सैक्रेटरी कैप्टन आरके शुक्ला ने छात्राओं को यह बताया कि क्यों इस आॅपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया। क्या क्या कार्रवाई इसके तहत हमारी सेना के जवानों ने की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामुहिक कार्यक्रम से सेना का मनोबल बढ़ता है।