Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअनुसूचित जाति की महापंचायत स्थगित, प्रशासन ने मांगा समय

अनुसूचित जाति की महापंचायत स्थगित, प्रशासन ने मांगा समय


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। परीक्षितगढ़ के धनपुर गांव में हुई राजमिस्त्री इंदुशेखर हत्याकांड को लेकर होने वाली अनुसूचित जाति की महापंचायत स्थगित हो गई है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा करने के लिए 20 दिन का समय मांगा है।

बुधवार को महापंचायत स्थगित होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। एडीएम सिटी बृजेश सिंह का कहना है पीड़ित परिवार और अनुसूचित जाति के जिम्मेदार लोगों के साथ बातचीत के बाद महापंचायत स्थगित करने पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि इंचौली के साधारणपुर गांव निवासी इंदुशेखर की हत्या परीक्षितगढ़ के धनपुर गांव में हुई थी। इस मामले में सात आरोपी जेल में बंद है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। अनुसूचित जाति के जिम्मेदार लोगों ने 10 जनवरी को कमिश्नरी पार्क में इंदुशेखर हत्याकांड में नामजद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी और मकान ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर महापंचायत का एलान किया था।

 

 

एडीएम सिटी और एसपी देहात ने इंदुशेखर के बेटे वंश, मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सतीश प्रकाश सहित कई लोगों से वार्ता कर महापंचायत स्थगित करने की बात रखी थी। कैलाशपुरी स्थित कुमार आश्रम में पूर्व विधायक विनोद हरित, नरेंद्र खजूरी, प्रोफेसर डॉ. सतीश प्रकाश, वंश सहित 200 लोगों की पंचायत हुई। पूर्व विधायक विनोद हरित ने कहा कि 30 जनवरी तक जिला प्रशासन द्वारा सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। बैठक में रालोद नेता नरेंद्र खजूरी, आसपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रछोती व सुशील आदि मौजूद रहे।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/panchayat-adjourned-on-assurance-of-fulfilling-demands-in-20-days/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments