- आरोपी मुस्कान ने पति सौरभ के जन्मदिन पर दिया बेटी को जन्म.
- मेडिकल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराई थी आरोपी मुस्कान.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने अपने पति के जन्मदिन पर एक बच्ची को जन्म दिया है। दूसरी ओर, परिजनों ने साफ कह दिया कि वे बच्चे का डीएनए टेस्ट कराएंगे ताकि बच्चे के पिता का पता चल सके। जिला कारागार से डिलीवरी पेन के चलते मुस्कान रस्तोगी को रविवार को मेडिकल कालेज के डायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। पांच डाक्टरों ने की टीम ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई।

डा. शगुन ने बताया कि मुस्कान ने सोमवार को नॉर्मल डिलीवरी से 6.50 बजे एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान की डिलिवरी के कारण महिला वार्ड के गेट बंद किया गया है। वार्ड के बाहर काफी भीड़ जमा रही। बता दें, 24 नवंबर को मुस्कान के पति सौरभ राजपूत का जन्मदिन भी है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को नीले ड्रम में रखकर सीमेंट का घोल भर दिया था।
पुलिस के हत्याकांड का खुलासा करने पर नीला ड्रम देशभर में सुर्खियों में रहा था। सौरभ राजपूत की हत्या के समय मुस्कान डेढ़ माह की गर्भवती थी। बता दें, मुस्कान के पहले से ही एक बड़ी बेटी पीहू है, जो मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद अपने दादा-दादी के पास रह रही है।
दूसरी ओर, सौरभ राजपूत के बड़े भाई राहुल ने कहा कि मुस्कान के पैदा हुई बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा ताकि बच्ची के पिता का पता चल सके। डीएनए टेस्ट में अगर बच्चा सौरभ राजपूत का हुआ तो फिर उसको अपनाया जाएगा।



