Saturday, August 2, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशसंभल: कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

संभल: कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

– डीएम ने स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की, ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

संभल। सावन माह के अंतिम सोमवार और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर संभल में शनिवार सुबह से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। ये व्यवस्था अगले तीन दिनों तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्गों से भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिले में कुल 11 स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। वहीं तीन प्रमुख मार्गों से कांवड़ यात्रा गुजरेगी। इनमें चंदौसी से राजघाट बबराला मार्ग, जोया से संभल बहजोई मार्ग,चौधरी सराय चौराहा से सैदनंगली गजरौला मार्ग, नेहरू चौक, नूरपुर तिराहा, केसरपुर, रेहरा तिराहा, इस्लामनगर, बेहटा जयसिंह तिराहा, चंदौसी चौराहा, वाजिदपुरम बाईपास समेत 11 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर डायवर्जन लागू है।

भारी वाहनों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया

प्रशासन ने चार जगहों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए हैं। राधा गोविंद इंस्टीट्यूट संभल तिराहा, गंगा एक्सप्रेसवे ग्राउंड खिरनी तिराहा, रजपुरा शुगर मिल, नूरपुर तिराहा, कृषि उत्पादन मंडी बबराला, बड़ा ग्राउंड बहजोई, पर बेरियर लगाए हैं।

स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, सीसीटीवी से निगरानी

कांवड़ियों की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। पूरे जिले में 12,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने कंट्रोल रूम से पूरे मार्ग पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ अन्य पुलिस बल भी चौराहों और यात्रा मार्गों पर तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई भी अनहोनी न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments