Saturday, April 19, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशसंभल: हिंदुओं ने मांगा अल्पसंख्यक का दर्जा, पोस्टर लेकर पहुंचे लोग

संभल: हिंदुओं ने मांगा अल्पसंख्यक का दर्जा, पोस्टर लेकर पहुंचे लोग

– अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से कहा कि अब 15 प्रतिशत ही बची है आबादी।


संभल। हिंदुओं को अल्पसंख्यक का अधिकार दो, हिंदुओं का उत्पीड़न बंद करो और संभल में हम हिंदू हैं अल्पसंख्यक सुनवाई करो। यह नारा लेकर हिंदू समुदाय के लोग राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के सामने संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे। लोगों ने पोस्टर दिखाए तो आयोग के अध्यक्ष ने नजदीक पहुंचकर जानकारी ली।

 

 

इस दौरान हिंदू समाज के लोगों के द्वारा बताया गया कि संभल में 1978 से पहले 40 प्रतिशत हिंदू आबादी थी, लेकिन दंगे की आग में बार-बार जले संभल और हिंदुओं के किए गए नरसंहार के बाद हिंदू आबादी घटती चली गई। पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया कि शहर में अब 15 प्रतिशत ही हिंदू आबादी है और वह भी असुरक्षित है।

इसलिए संभल के हिंदुओं को अल्पसंख्यक का अधिकार दिया जाए। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यह देश सभी धर्मों का सम्मान करता है। भयभीत होने की जरूरत नहीं है। पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के लिए है और इस असुरक्षा की भावना को खत्म करने के लिए सभी धर्म के लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रहना चाहिए।

जो असुरक्षा की भावना हिंदू समुदाय के लोगों में है इसकी जानकारी से सरकार को अवगत कराया जाएगा। जिससे किसी हिंदू को भयभीत न होना पड़े। इस दौरान संजय गुप्ता पोली, गगन वार्ष्णेय, अजय गिल, कशिश कौशल, अक्षय, ओमचंद्रा आदि पोस्टर लेकर पहुंचे।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बवाल प्रभावित क्षेत्रों को देखा

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल की जांच के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे। उन्होंने बवाल प्रभावित इलाकोें का दौरा किया है। जामा मस्जिद परिसर में पहुंचकर जामा मस्जिद कमेटी से भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों से भी घटना को लेकर जानकारी की।

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी मुलाकात कर घटना से अवगत कराया। अध्यक्ष ने कहा कि वह शांति बहाली के लिए पहुंचे हैं। हालांकि यह सांप्रदायिक विवाद नहीं था। लेकिन इसके बवाल के बाद जो अशांति फैली है, वह खत्म हो और सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें।

अध्यक्ष ने बताया कि काफी लोगों से बातचीत की है। आम लोगों के साथ अधिकारियों से भी जानकारी ली है। इस जानकारी के बाद यह जानकारी सामने आई है कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जो बवाल हुआ था उसको काबू करने में पुलिस-प्रशासन सफल रहा था। जामा मस्जिद में पहुंचकर कमेटी से भी घटना के बारे में जानकारी ली है।
इन सभी बयान और तथ्यों को देखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया जाएगा।

अध्यक्ष को एएसपी श्रीश्चंद्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज कुमार ने घटनास्थल पर ले जाकर जानकारी दी और जामा मस्जिद का दौरा कराया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करीब पांच घंटे के दौरे के बाद अध्यक्ष रवाना हो गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments